हर साल हजारों लोगों की मौत की वजह बनती है ये स्पेशल डिश, फिर भी चाव से क्यों खाते हैं लोग?

Zee News Desk
Jul 28, 2024

पूरी दुनिया में लोग अलग-अलग तरह के पकवान बनाते और खाते हैं. हर देश की अपनी-अपनी अलग डिश होती है. जो अपनी देश को अलग पहचान दिलाती है.

आमतौर पर हम सभी खुद को फिट रखने के लिए खाना खाते हैं. लेकिन एक डिश ऐसी है जिसे खाने से लोगों की मौत तक हो जाती है.

हजारों लोगों की मौत की वजह

इस डिश को खाने से हर साल 20 हजार लोगों की मौत हो जाती है, फिर भी थाईलैंड के लोग इसे बड़े ही चाव से खाते है.

कोइ प्ला

थाईलैंड के लोग "कोइ प्ला" नाम की डिश को खाना पसंद करते हैं. जो लिवर कैंसर का कारण बनती है.

फिश और स्पाइसेज से तैयार

यहां के लोग इस डिश को छोटे टुकड़ों में कटी कच्ची मछली को हर्ब्स, स्पाइसेज और नींबू के रस को मिलाकर बनाते हैं.

लिवर कैंसर का कारण

दरअसल मछली में पाए जाने वाले परजीवी लिवर को नुकसान पहुंचाते हैं, जो लिवर कैंसर का कारण बनता हैं.

बाइल डक्ट कैंसर का खतरा

इससे cholangiocarcinoma यानि बाइल डक्ट कैंसर जैसी बीमारी का भी चांस बढ़ जाता है. इसी वजह से इसे दुनिया की सबसे खतरनाक डिश माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story