ये हैं दुनिया के 5 सबसे बड़े सांप, बस चलें तो यूं निगल लें इंसान

Zee News Desk
Jul 04, 2024

Largest Snakes in The World

दुनिया में बहुत प्रकार के सांप पाएं जाते हैं. इनमे से कुछ सांप बहुत लम्बे, खतरनाक और जहरीलें होते हैं.

क्या आप जानते हैं ऐसे सांपों के बारे में? चलिए जानते हैं दुनिया के 5 सबसे बड़े सांप…

1. Green Anaconda

यह सांप दुनिया का सबसे भारी और दूसरा सबसे लंबा सांप है. यह दक्षिण अमेरिका के जंगलों और दलदलों में पाया जाता है. इसकी लंबाई 30 फीट तक हो सकती है और वजन 250 kg तक हो सकता है.

2. Reticulated Python

यह दुनिया का सबसे लंबा सांप है. यह दक्षिण पूर्व एशिया के रेनफॉरेस्ट में पाया जाता है. इसकी लंबाई 30 फीट से भी ज्यादा हो सकती है.

3. Burmese Python

यह सांप भी बहुत बड़ा होता है और इसकी लंबाई 23 फीट तक हो सकती है. यह दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाता है और काफी भारी भी होता है.

4. African Rock Python

यह अफ्रीका का सबसे बड़ा सांप है और इसकी लंबाई 20 फीट तक हो सकती है. ये जंगल, सवाना, और नदियों के किनारे के किनारे पाए जाते हैं.

5. Amethystine Python

यह सांप ऑस्ट्रेलिया और न्यू गिनी में पाया जाता है. इसकी लंबाई 18 फीट तक हो सकती है और इसे स्क्रब पाइथन भी कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story