ये हैं दुनिया के सबसे आलसी देश, भारत आता है इस नंबर पर

Zee News Desk
Aug 08, 2024

आलसपन

दुनिया में कई सारे ऐसे देश है जो अलग-अलग कारणों से फेमस है. लेकिन क्या आप जानते है दुनिया में कुछ ऐसे देश जो अपने आलसपन के कारण जाने जाते है.

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने दुनिया के सबसे आलसी देशों पर एक रिसर्च जारी किया आपको बता दे कि इस लिस्ट में भारत भी शामिल है.

इंडोनेशिया

इंडोनेशिया दुनिया के सबसे आलसी देशों के लिस्ट में सबसे ऊपर है. रिसर्च के मुताबिक यहां के लोग दिनभर में मात्र 3513 कदम चलते है.

सऊदी अरब

सऊदी अरब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. यहां के लोग एक दिन में 3807 कदम चलते है.

मलेशिया

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मलेशिया है. यहां के लोग एक दिन में 3963 कदम चलते है.

फिलीफींस

फिलीफींस के लोग एक दिन में 4008 कदम चलते है.

दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका के लोग एक दिन में 4205 कदम चलते है. इसके साथ ही ये देश इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है.

भारत

भारत इस लिस्ट में 9वें नंबर पर है. भारत के लोग एक दिन में 4297 कदम चलते है.

VIEW ALL

Read Next Story