वेस्टइंडीज देश है या नहीं? 99% लोग आज भी नहीं जानते

Gunateet Ojha
Aug 13, 2023

क्रिकेट की चर्चा में वेस्टइंडीज का नाम जरूर आता है. क्रिकेट का पहला और दूसरा वर्ल्डकप भी वेस्टइंडीज के नाम है.

क्रिकेट का जिक्र होते ही वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ियों विवियन रिचर्ड्स, ब्रेन लारा, क्रिस गेल का खेल जरूर याद आता है.

एक वक्त था जब क्रिकेट जगत में वेस्टइंडीज एक ऐसी टीम थी जिसके खेल से बाकी सारे देशों की टीम खौफ खाती थीं.

ये तो हो गई क्रिकेट की बात.. लेकिन वेस्टइंडीज से जुड़ी एक ऐसी हकीकत है जिसे जानने के बाद ज्यादातर लोग चौंक जाते हैं.

वेस्टइंडीज से जुड़ी जिस सच्चाई की हम बात कर रहे हैं, उसके बारे में कम ही लोग जानते हैं. पहले आप बताइये वेस्टइंडीज देश है या नहीं?

इसका जवाब जानकर आप हैरान रह जाएंगे. वेस्टइंडीज देश नहीं है. वेस्टइंडीज उत्तरी अमेरिका का उपक्षेत्र है. इसमें 13 स्वतंत्र द्वीप देश हैं.

वेस्टइंडीज एक देश नहीं है, बल्कि एक द्वीपो का समूह है, जो एक तरह के इतिहास और संस्कृति को साझा करते हैं.

वेस्टइंडीज का नाम क्रिस्टोफर कोलंबस ने दिया था. जब वह धरती के इस कोने मे आए तो उन्हें लगा की वह भारत पहुंच गए.

उन्होंने इसे इंडीज कहा. जल्द ही वे समझ गए कि यह भारत नहीं है. फिर उन्होंने इसे वेस्ट इंडीज नाम दिया.

VIEW ALL

Read Next Story