चीन के मर्दों पर क्यों फिदा हो रहीं रशियन हसीनाएं?

(AI Generated Photo)

Deepak Verma
May 13, 2024

साइबर एक्टिविटी

चीन की साइबर गतिविधियों ने तमाम देशों के कान खड़े कर दिए हैं. जेनेरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चीन के लिए बड़ा हथियार साबित हो रहा है. (AI Generated Photo)

नया ट्रेंड

द इकॉनमिस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल के दिनों में ऐसे शॉर्ट वीडियोज का चलन आया है जो विदेशों में चीन के प्रति चाहत दिखाते हैं. (AI Generated Photo)

रशियन गर्ल्स

इन वीडियोज में खासतौर पर रूस की नौजवान लड़कियां होती हैं जो चीनी कल्चर से अपना लगाव जाहिर करती नजर आती हैं. (AI Generated Photo)

चीन से प्यार

ये रशियन लड़कियां चीनी मर्दों से शादी रचाने की बात कहती हैं. नताशा और सोफिया जैसे रूसी नामों वाली ये लड़कियां फर्राटे से चीनी भाषा बोलती हैं. (AI Generated Photo)

डीपफेक

यह बात अलग है कि ये सारे वीडियो असल में डीपफेक हैं जिन्हें बेहद कारगर AI टूल्स की मदद से तैयार किया गया है. (AI Generated Photo)

इमेज

ऐसे वीडियो असली फुटेज की छोटी-छोटी क्लिप्स से बनाए जाते हैं. इन्हें सोशल मीडिया पर चीन की इमेज सुधारने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. (AI Generated Photo)

VIEW ALL

Read Next Story