दुनिया के वो 7 देश जहां भारतीय रुपयों का है बोल बाला
Zee News Desk
Nov 21, 2024
दुनिया में जितने भी देश है हर एक देश की अपनी करेंसी होती है, जिसे मुद्रा भी कहते हैं.
हम सब लोग जानते हैं कि भारत की करेंसी को रुपया कहा जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का रुपया कौन-कौन से देशों में मान्य है.
नेपाल
नेपाल में भारतीय रुपयों का काफी बोल बाला है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जाता है कि जब सरकार ने नोटबंदी की थी तो नेपाल में उस समय 9.48अरब रुपये चलन में थे.
भूटान
भूटान की मुद्रा को नोंग्त्रम कहा जाता है. हालांकि भूटान में भारतीय रुपयों को भी लेनदेन की प्रक्रिया में स्वीकार किया जाता है.
बांग्लादेश
बांग्लादेश की मुद्रा को टका कहा जाता है लेकिन इस देश में भारतीय रुपयों को भी स्वीकार किया जाता है.
जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे में भी भारतीय रुपयों साल 2014 के बाद से स्वीकार किया जा रहा है.
मालदीव
मालदीव में भी भारतीय रुपये को स्वीकार किया जाता है लेकिन मालदीव की ऑफिशियल करेंसी को मालदीवियन रूफिया कहा जाता है.
श्रीलंका
श्रीलंका में भारतीय रुपयों को आसानी से स्वीकार किया जाता है.
इंडोनेशिया
इंडोनेशिया और भारत के आपसी संबंध के कारण इस देश में रुपयों का परिचालन किया जाता है.