दुनिया के सबसे महंगे 5 होटल, एक दिन के रेंट में खरीद लेंगे शानदार बंगला

Devinder Kumar
Sep 20, 2023

होटल्स की जरूरत

आप जब भी कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो रात में रुकने के लिए किसी न किसी होटल का सहारा लेते हैं.

दोनों चीजों का ध्यान

किसी भी होटल की बुकिंग करते वक्त आप अपनी जरूरत और बजट दोनों का ध्यान रखते हैं.

खरीद लेंगे बंगला

आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे 5 होटलों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनके एक रात के किराये में आप एक बंगला खरीद लेंगे.

सबसे महंगा होटल

दुनिया का सबसे महंगा होटल सेंट लूसिया सबमरीन होटल है. पनडुब्बी नुमा इस होटल में समुद्र के नीचे ले जाया जाता है.

समुद्र की सैर

इस होटल में साउंडप्रूफ कमरे में ठहराया जाता है. वहां पर एक रात का किराया 2 करोड़ 17 लाख रुपये है.

कोकोमो आइलैंड

दुनिया का दूसरा सबसे महंगा होटल फिजी का कोकोमो प्राइवेट आइलैंड है. यहां पर विला, घर, याट समेत बहुत सारी सुविधाएं है.

जान लें किराया

इस होटल में एक वक्त में केवल 40 मेहमानों को ही ठहराया जाता है. वहां पर एक रात का किराया करीब 10 मिलियन अमेरिकी डालर है.

पाम्स कैसीनो रिज़ॉर्ट

दुनिया का तीसरा सबसे महंगा होटल लास वेगास का पाम्स कैसीनो रिज़ॉर्ट है, जिसका किराया 88 लाख रुपये है.

द मार्क होटल

विश्व का चौथा सबसे महंगा होटल न्यूयार्क का द मार्क होटल है. इस होटल का एक रात का किराया करीब 75 लाख रुपये है.

होटल प्रेजिडेंट विल्सन

दुनिया का पांचवा सबसे महंगा होटल जिनेवा में बना होटल प्रेजिडेंट विल्सन है. वहां का किराया करीब 70 लाख रुपये है.

VIEW ALL

Read Next Story