दुनिया की चाहे जो घड़ी हो उसमें 1 से लेकर 12 तक की संख्या होती है और घड़ी में 1 से 12 बजते है
लेकिन क्या आपको पता है दुनिया में एक ऐसी अनोखी घड़ी है जिसमें 12 नहीं बजते हैं
चलिए आज हम इस लेख के माध्यम से उस घड़ी के बारे में जानते है कि आखिर उसमें 12 क्यों नहीं बजते हैं
स्विट्जरलैंड के सोलोथर्न में घड़ी में कभी 12 नहीं बजते हैं इसकी मुख्य वजह यहां के लोगों का 11 नंबर के पीछे की दिवानगी है
इस शहर की सभी घड़ियों में सिर्फ 11 तक ही अंक होते हैं, इस शहर के टाउन स्क्वायर पर एक ऐसी घड़ी लगी है जिसमें कभी 12 नहीं बजते हैं
यहां के लोगों को 11 नंबर काफी पसंद है यहां के पुराने टॉवर में भी 11 नंबर है, और यहां के चर्च को भी बनाने में 11 साल लग गए थे
यहां के दरवाजे में 11 खिड़कियां है और यहां के बहुत सारे लोग भी अपना जन्मदिन भी 11 तारीख को ही मनाते हैं
इस शहर के लोगों को 11 नंबर से काफी लगाव है इसीलिए यहां के लोग अपनी घड़ी में 12 अंक का ऑप्शन नहीं रखते हैं
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है