ये हैं दुनिया के सबसे कम आबादी वाले देश, सिक्किम की जनसंख्या का 1 प्रतिशत भी नहीं!

Zee News Desk
Jul 15, 2024

Nauru

Naura दुनिया का सबसे छोटा गणतांत्रिक देश है. इसकी कुल आबादी लगभग 12,884 लोगों की है. इसका एरिया 21 स्क्वायर किलोमीटर है.

Tuvalu

Tuvalu देश की आबादी मुश्किल से 11,478 लोगों की है. इसका 26 वर्ग किलोमीटर का छोटा एरिया इसे मुख्य ट्रेड रूट से अलग कर देता है.

Saint Barthelemy

Saint Barthelemy एक कैरिबियन द्वीप है, इसकी कुल आबादी लगभग 11,019 लोगों की है. यह अपने शानदार समुद्र तटों और रिसॉर्ट्स के लिए फेमस है.

Montserrat

Montserrat की कुल आबादी लगभग 4,372 लोगों की है. मोंटसेराट का एक बड़ा हिस्सा ज्वालामुखीय गतिविधियों के कारण लोगों से खाली हो चुका है.

Falkland Islands

Falkland Islands दक्षिण अटलांटिक महासागर में स्थित है. इसकी कुल आबादी 3,803 लोगों की है. इसका मौसम खराब मौसम इसे कम आबादी वाला देश बनाता है.

Niue

Niue दक्षिण प्रशांत महासागर का एक छोटा सा द्वीप देश है. इसकी कुल आबादी 1,935 लोगों की है. इस देश की एरिया 260 वर्ग किलोमीटर है.

Tokelau

Tokelau की कुल आबादी 1,915 लोगों की है. यह तीन कोरल द्वीपों से बना है और यहां की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से परंपरागत तरीकों पर बेस्ड है.

Vatican City

दुनिया के सबसे कम आबादी वाले देशों में Vatican City का नाम है, जिसके 49 हेक्टेयर जैसे कम एरिया और सख्त नागरिकता कानून के कारण यहां की आबादी मात्र 764 लोगों की है.

VIEW ALL

Read Next Story