दुनिया में कई सारे ऐसे देश हैं, जो अपनी खूबसूरती और संस्कृति के लिए जाने जाते हैं. चलिए ऐसे 10 सुंदर देशों के बारे में जानते हैं.
स्वीटजरलैंड में बर्फ की चोटियां, सुंदर झीले, शांत अल्पाइन का नजारा आपको वहां बसने के लिए मजबूर कर सकता है.
न्यूजीलैंड हरे-भरे जंगल, लुढ़कती पहाड़िया, सफेद बादलों की छांव और नीले गहरे समुद्र तट आपको पसंद आ सकती है.
नार्वे को लैंड ऑफ द मिडनाइट कहा जाता है, यहां मन को लुभाने वाली नॉर्दन लाइट और खूबसूरत पहाड़ों स्थित है.
इटली घुम्मकड़ों के लिए बेहद उम्दा जगह है. यहां अंगूर लहराते बाग और अमाल्फी तट स्थित है. यहां पुनर्जागरण के साक्ष्य मिलते हैं.
कनाडा में ऊंचा रॉक पर्वत और ओंटारियों की प्राचीन झील स्थित है. हरे-भरे जंगलों आपका मन मोह सकती हैं.
आइसलैंड में विशाल लावा क्षेत्र, ऊंचे झरने और काली रेत वाले समुद्र तट स्थित है. यह उत्तरी रौशनी को देखने के लिए सबसे शानदार जगह है.
ग्रीस में आपको आश्चर्य करने वाली सुंदरता देखने को मिलेगी. यहां हरे-भरे की चादर से ढ़के पहाड़, ऐतिहासिक खंडहर और सांस्कृतिक मौजूद हैं.
जापान अपनी सुंदरता और आधुनिकता के लिए प्रसिद्ध है. यहां शानदार ऊंचे पहाड़, चेरी के फूल और बर्फ के चादर से ढ़की चोटियां मौजूद हैं.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.