हमारे घर के कामों में ऐसे कई काम होते हैं, जिसे करने का एक निश्चित समय होता है.
घर के कई काम सिर्फ सुबह के समय किया जाता है और कई कुछ कामों को शाम के समय किया जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार शाम के समय इन कामों से नेगेटिव एनर्जी का वास होता है.
अगर आप शाम के समय तुलसी के पौधे को तोड़ते या जल चढ़ाते हैं तो आपके घर में दरिद्रता का वास हो सकता है.
सूर्यास्त के समय में जिस घर में अंधेरा होता है वहां कभी लक्ष्मी नहीं रूकती हैं. इस समय सभी देवी-देवता भ्रमण पर निकलते हैं.
शाम के समय घर में किसी तरह के झगड़े से बचना चाहिए. इससे घर की नेगेटिविटी बढ़ सकती है.
अगर आप शाम के समय पैसे का लेन-देन करते हैं तो ऐसा माना जाता है कि इस समय लिया गया कर्ज कभी अदा नही हो सकता है.
शाम के समय घर में कभी झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. इससे आपके परिवार में दरिद्रता आ सकती है.
शाम के समय में कभी भी सोना नहीं चाहिए. इससे आपके लाइफ में आलस भर सकता है.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.