अल्बर्ट आइंस्टीन दुनिया के नामी वैज्ञानिक हैं. उनका साइंस के क्षेत्र में बड़ा योगदान रहा है.
लेकिन आइंस्टीन जितने सफल वैज्ञानिक थे, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही उलझी हुई थी.
आइए, जानते हैं अल्बर्ट आइंस्टीन की 5 अजीब आदतें, जिन्हें जानकर आप खिलखिला पड़ेंगे.
आइंस्टीन कभी भी जुराब नहीं पहनते थे. उनके पैर का एक अंगूठा बड़ा था. इसलिए जुराब फट जाते थे.
अल्बर्ट आइंस्टीन फ्री टाइम में ताश के पत्तों का घर बनाया करते थे. एक बार तो उन्होंने ताश से 15 मंजिला घर बनाया था.
आइंस्टीन को सोना बहुत पसंद था. वे हर रोज करीब 10 घंटे की नीट लिया करते थे.
आइंस्बाटीन को स्मोकिंग की आदत थी. वे सड़क से सिगरेट के बट्स और बचा हुआ तम्बाकू उठाकर अपनी पाइप में डाल लिया करते थे.
आइंस्टीन को स्पेगेटी खाना पसंद था, ये एक तरह का इटेलियन पास्ता है.
यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता.