अवध ओझा टीचर से नेता बन गए हैं. वे आम आदमी पार्टी से टिकट पा चुके हैं.
अवध ओझा पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. यहां से पहले मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ते थे.
अवध ओझा वायरल टीचर हैं, उनके कई वीडियोज वायरल होते हैं. चलिए, जानते हैं कि अवध ओझा की टोटल संपत्ति कितनी है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अवध ओझा सर की नेटवर्थ करीब 11 करोड़ रुपये के आसपास है.
अवध ओझा क्लासेस की आधिकारिक वेबसाइट की मानें तो UPSC जीएस फाउंडेशन कोर्स की फीस ऑनलाइन मोड में GST सहित 80 हजार रुपए है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑफलाइन मोड में क्लासेज लेने पर फीस 1.2 लाख रुपये है.
अवध ओझा सर खुद का यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, इससे भी उनकी मोटी कमाई होती होगी.
अब देखना होगा कि अवध ओझा नेता के तौर पर कितने सक्सेस हो पाते हैं. ये चुनाव के नतीजे ही तय कर पाएंगे.
यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat ने इसे इंटरनेट से लिया है.