बच्चों की साफ-सफाई का ध्यान हर माता-पिता रखते हैं, लेकिन बावजूद इसके उनके सिर में जुंए हो जाती हैं.
जो न सिर्फ स्कैल्प से खून चूसती हैं बल्कि अंडे देकर तेजी से अपनी संख्या भी बढ़ा लेती हैं.
बालों में जूं और लीख से छुटकारा पाने के लिए लोग महंगे हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं.
मगर कुछ घरेलू नुस्खों से आप अपने जुएं को आसानी से दूर कर सकते हैं.
नीम में एंटी बैक्टीरियल की भरपूर मात्रा पाई जाती है. थोड़ी सी नीम की पत्तियों को उबालकर इसका पेस्ट बना लें. इसे अपने बालों पर लगाएं और 2 घंटे के लिए छोड़ दें.
एप्पल विनेगर को नारियल के तेल में अच्छे से मिला लें और इसके बाद अपने सिर पर लगा लें. इन दोनों को मिलकर लगाने से जूं को आराम से मारा जा सकता है.
जैतून का तेल सिर में लगाने से भी जुओं को मारा जा सकता है. इस तेल से जूं का दम घुटने लगता है. रात को जैतून का तेल लगाकर सो जाएं और सुबह उठकर धो लें.
प्याज के रस को अपने सिर में अच्छे से लगा लें और कम से कम तीन घंटें के लिए छोड़ दें. इसके बाद बारीक कंघी से जुओं को अपने सिर से निकालें और बालों को शैंपू से धो लें
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मानयताओं पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता.