दिवाली पर ट्राई करें निम्रत के ये हेयरस्टाइल, हर कोई देख हो जाएगा दीवाना

दिवाली

दिवाली के लिए महिलाएं बहुत उत्साहित रहती हैं. दिवाली की शॉपिंग तो महिलाएं पहले से ही कर लेती हैं. मेकअप और हेयरस्टाइल ये रह जाता है.

हेयरस्टाइल

आउटफिट के हिसाब से हेयरस्टाइल बनाना थोडा मुश्किल होता है. इसलिए आप निम्रत कौर के हेयरस्टाइल डिजाइन कॉपी कर सकती हैं.

निम्रत कौर

निम्रत कौर फेमस बॉलिवुड एक्ट्रैस है. हर कोई उनके फैशन का दिवाना है. महिलाएं उनके आउटफिट से लेकर हेयरस्टाइल तक कॉपी करती है.

गजरा बन

दिवाली पर ट्रेडिशनल लुक के लिए आप अपने बालों का बन सकती है और बन बनाने के बाद उसे गजरे से सजा सकती हैं.

फ्रेंच ट्विस्ट

अगर आप दिवाली पर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आप अपने बालों की आगे से फ्रेंच बनाएं और बचे बालों को खोल लें.

मेसी बन

मॉडर्न लुक के लिए आप अपने बालों का मेसी बन बना सकती हैं. इससे आप स्टाइलिश दिख सकती हैं.

कर्ली हेयर

कर्ली हेयर आपके ट्रेडिशनल को पूरा कर आपको और भी खूबवसूरत बना सकती हैं.

मिडिल पार्टीशन

निम्रत की तरह आप भी बालों का मिडिल पार्टिशन करके बचें बालों को कर्ल या वेवी कर्ल कर सकती हैं.

स्ट्रेट हेयर

एलिगेंट लुक के लिए आप अपने बालों को स्ट्रेटनर की मदद से स्ट्रेट कर सकती है.