सर्दियों मे लिप ग्लॉस या मैट जानें कौनसी लिपस्टिक है बेहतर

सर्दी

सर्दियों में होंठ फट जाते है और रूखे हो जाते हैं. होंठों को सर्दियों में बुहत ख्याल की जरूरत होती है.

लिपस्टिक

लिपस्टिक मेकअप को कंप्लीट करती हैं लेकिन सर्दी के हिसाब से लिपस्टिक का सही चयन बहुत जरूरी है.

मैट या ग्लॉसी

चलिए जानते हैं कि सर्दियों में लिप्स के लिए मैट या ग्लॉसी लिपस्टिक में से कौनसी बेहतर होती है.

मैट लिपस्टिक

मैट लिपस्टिक मॉइस्चर की कमी होती है, ये होंठों को और अधिक ड्राई कर सकती हैं.

ग्लॉसी लिपस्टिक

ग्लॉसी लिपस्टिक आपके होंठों को मॉइस्चराइस करती है. इससे होंठ नरम रहते हैं.

लॉन्ग लास्टिंग

अगर आप कहीं बहार जा रहीं हैं तो लंबे समय तक टिकने वाली मैट लिप्सटिक लगा सकती हैं.

बेहतर

अगर आपके होंठ ड्राई हो रहें हैं तो आप अपने होंठों पर ग्लॉसी लिपस्टिक लगा सकते हैं.

शेड्स

अपने आउटफिट और स्किन के हिसाब से अपने लिपस्टिक शेड्स ट्राई करें.

ध्यान रखें

लिपस्टिक का चुनाव करते टाइम आप अपनी स्किन का खास ध्यान रखें.