सर्दियों में मुरझाई हुई त्वचा खिल जाएगी, घर पर ऐसे बनाएं चमत्कारी फेस पैक

सर्दी

सर्दियां शुरू हो गई है, जिससे चेहरा डल पड़ जाता है.

फेस पैक

अगर आपका चेहरा भी डल पड़ गया है तो आप घर पर ही आसानी से ये चार फेस पैक बना सकती हैं.

बेसन और शहद

सर्दी में त्वचा रूखी पड़ जाती है, जिसके लिए आप बेसन में शहद मिलाकर फेस पैक बना सकती हैं.

केला और शहद

केले में शहद मिलाकर आप एक थिक पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा सकती हैं.

एलोवेरा और खीरा

अपनी त्वचा को हेल्दी रखने के लिए आप एलोवेरा और खीरे का पेस्ट बनाएं फिर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. उसके बाद फेस वॉश करलें.

पपीता और शहद

पपीते में शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं फिर इसे 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं इसके बाद चेहरा साफ पानी से धो लें.

टमाटर और खीरा

टमाटर के गूदे नें खीरा का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें और फिर इसे 10 मिनट चेहरे पर लगाने के बाद धो लें.

आलू और चावल

सर्दियों में भी कोरियन स्किन पाने के लिए आप चावल के आटे में आलू का रस मिलाकर फेस पैक बना सकती हैं. इसे 10 मिनट चेहरे पर लगाने के बाद मुंह धो लें.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.