आपकी नई-नई शादी हुई है और आप पत्नी के लिए इस तीज के अवसर को खास बनाना चाहते हैं तो इन चीजों को गिफ्ट करें.
पहली तीज पर गिफ्ट के तौर पर आप बिछिया गिफ्ट कर सकते हैं. नई-नई सुहागिन के लिए यह गिफ्ट बहुत मायने रखता है.
आप अपनी बेटरहाफ को खूबसूरत सी साड़ी देकर भी खुश कर सकते हैं. उन्हें उनके पसंदीदा कलर की साड़ी गिफ्ट करें. वैसे तीज के लिए हरा रंग बेहद शुभ माना जाता है.
अगर अपनी जेब थोड़ी ज्यादा ढीली कर सकते हैं तो इस तीज पर पत्नी को नया सोने का मंगलसूत्र गिफ्ट करना बेस्ट ऑप्शन रहेगा. यह आपके रिश्ते को और मजबूत बनाएगा.
इस तीज पर यदि आप बेहतरीन गिफ्ट की तलाश में हैं को तो आप पत्नी को सोने के ईयररिंग्स भी गिफ्ट कर सकते हैं. महिलाओं को झुमके काफी पसंद होते हैं.
यदि आप अपने पार्टनर को अपने प्यार की निशानी देना चाहते हैं तो आपको ब्रेसलेट देना चाहिए, जिसमें आप दोनों की फोटो भी लगी हो.
इस साल तीज को यादगार बनाने के लिए अपनी पत्नी को खूबसूरत चूड़ियां दे सकते हैं. इसमें अपने पसंद की कोई भी कलर ले सकते हैं , लेकिन हरे रंग की चूड़ी तीज के लिए शुभ माना जाता है.
महिलाओं का श्रृंगार बिना अंगूठी के अधुरी मानी जाती है. तीज पर पत्नी को अंगूठी का गिफ्ट आपके रिश्ते में मिठास भर देगी.
इसके अलावा आप चांदी की पायल भी गिफ्ट कर सकते हैं. यह उनके लिए बेहद खास गिफ्ट हो सकता है.
यहां दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता.