कोठे पर तवायफों के लिए स्पेशल बनती थी ये 1 चीज, सुबह से हो जाती थी शाम

तवायफ का श्रृंगार

तवायफ का श्रृंगार बेहद जरूरी होता है. श्रृंगार जरूरी होता है. तवायफ को तैयार होने में कई घंटे लग जाते थे.

महंगी चीजे

तवायफ सजने-संवरने के लिए महंगी चीजों का उपयोग करती थीं.

बेशकीमती जेवर

तवायफ महंगे कपड़े और जेवर पहनी थी. उनके जेवर शहर और देश के अला दर्जे के कारीगर द्वारा बनाया जाता था.

श्रृंगार

श्रृंगार में इस्तेमाल होने वाली सभी चीजें बहुत ही एहतियात के साथ बनाई जाती थी.

फूलों का गजरा

तवायफ के श्रृंगार में फूलों का गजरा बेहद जरूरी होता था. गजरा बनाने में घंटों का समय लगता था.

महंगे फूल

तवायफ के लिए गजरा बनाने के लिए शहर के सबसे खूबसूरत और महंगे फूलों का इस्तेमाल किया जाता था.

सुबह से शाम का समय

तवायफों के लिए गजरा बनाने में सुबह से शाम हो जाती थी. इन्हें बेहद बारीकी के साथ बनाया जाता था.

श्रृंगार

श्रृंगार और सजन-संवरना तवायफ के लिए बेहद जरूरी होता है.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.