मुकेश अंबानी को मिली धमकी

अरबपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है.

मांगे करोड़ों रुपये

ईमेल भेजने वाले ने 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. आइए ऐसे में जानते हैं कि मुकेश अंबानी कितना कमाते हैं और उनकी एक मिनट की कमाई कितनी है?

मुकेश अंबानी की नेट वर्थ

Forbes की Real Time रिपोर्ट की मानें तो वर्तमान में मुकेश अंबानी की नेट वर्थ $88.5 बिलियन है.

भारत के सबसे अमीर शख्स

हाल ही में Forbes की लिस्ट आई थी. उसमें सबसे अमीर भारतीयों में मुकेश अंबानी नंबर एक पर थे. उनकी नेट वर्थ $92 बिलियन थी.

मुकेश अंबानी के बाद थे ये दो शख्स

लिस्ट में मुकेश अंबानी के बाद गौतम अडानी और शिव नादर का नाम था.

दुनिया में भी अंबानी बहुत अमीर

अक्टूबर महीने में ही आई Forbes लिस्ट में भी टॉप 10 में मुकेश अंबानी का नाम था. वे 9वें नंबर पर थे.

मुकेश अंबानी क्या काम करते हैं?

अंबानी $110 बिलियन (राजस्व) वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी के मालिक हैं. वे पेट्रोकेमिकल्स, तेल और गैस, दूरसंचार, खुदरा और वित्तीय सर्विस में डील करते हैं.

मनोरंजन से लेकर ये काम भी करते हैं अंबानी

मनोरंजन की दुनिया में भी मुकेश अंबानी का निवेश है. Jio प्लेटफॉर्म, नेटवर्क18 ग्रुप, रिलायंस पेट्रोलियम, हैथवे केबल एंड डेटाकॉम, DEN नेटवर्क, आदि ग्रुप भी कुछ प्रमुख सहायक कंपनियां हैं.

एक दिन में कमाए 19000 करोड़ रुपये

साल 2023 की शुरुआत से दुनिया की टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर चल रहे अंबानी ने एक दिन में करीब 19000 करोड़ रुपये की कमाई की थी, इसके बाद वे टॉप 10 के पास पहुंच गए थे.

Mukesh Ambani की एक मिनट की कमाई?

एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की प्रति मिनट की कमाई 1.5 करोड़ रुपये है. बीते महीनों संबंधित रिपोर्ट में यह बात कही गई. इसमें फेरबदल भी हो सकता है.