विकास सर को भरोसा ये दो नेता बनेंगे पीएम, एक राहुल गांधी तो दूसरे कौन?

इंटरव्यू

दृष्टि आईएएस के फाउंडर और निदेशक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने न्यूज एजेंसी ANI को इंटरव्यू दिया है. इंटरव्यू के प्रीमियर में वह कई मुद्दों पर अपनी राय देते हुए दिख रहे हैं.

नीट विवाद

नीट कंट्रोवर्सी पर उन्होंने कहा, 'जो देश 97 करोड़ वोटर्स का चुनाव शांति से करवा सकता है वो 23 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा न करवा पाए, ये मानने वाली बात नहीं है.'

पूजा खेडकर मामला

पूजा खेडकर मामले में आरक्षण और गैर आरक्षण को लेकर हुई बहस पर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने अपना मत रखा.

क्या बोले?

उन्होंने कहा, 'ये बात सही है कि हमने रिजर्वेशन सिस्टम जो हमने रखा है पिछले कई वर्षों में उसमें लूपहोल बहुत ज्यादा हैं.'

नीयत पर सवाल नहीं

उन्होंने कहा, 'मैं सरकार की नीयत पर सवाल नहीं उठा रहा हूं लेकिन मुझे नहीं पता ये लोग कैसे काम करते हैं.'

सरकार पर चुटकी ली

विकास सर ने कहा, 'मैं हंसी मजाक में बच्चों को समझाता हूं कि सरकार बहुत क्यूट है. इतने लोग क्यूट हैं कि लोग मजाक बनाकर चल रहे हैं आपकी नीतियों का.'

सोच पर सवाल

विकास दिव्यकीर्ति ने कहा, 'हमारा समाज अभी लोकतंत्र के मूल्यों को डाइजेस्ट नहीं कर पाया है. हमारा सिस्टम लोकतांत्रिक है लेकिन सोचने की प्रक्रिया राजशाही वाली है.'

यूपीएससी के पूर्वाग्रह पर

उन्होंने यूपीएससी के पूर्वाग्रह को लेकर कहा, 'इस बार 112 बच्चों को 200 से ज्यादा नंबर मिले हैं. उनमें से हिंदी में इंटरव्यू देने वाले सिर्फ 1 हैं. बहुत ही सफाई से, महीन तरीके से यूपीएससी सारी भाषाओं का कत्ल करने का काम यूपीएससी करती है.

राहुल-योगी पर

उन्होंने राहुल गांधी और योगी आदित्यनाथ पर कहा, 'मुझे राहुल से ठीकठाक उम्मीद है. अभी इनकी उम्र बहुत कम है और इतनी ही योगी आदित्यनाथ हैं. आज से 10-15 साल बाद हम इन दोनों को पीएम के रूप में देखेंगे.'