नाखूनों को दें स्टाइलिश लुक, हाथों की खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

नेलपेंट

लड़कियां अपने सुंदर हाथों के लिए अलग अलग नेल पॉलिश की मदद से अपने नाखूनों को पेंट कर उनमें डिजाइन बनाती हैं.

मल्टीपल डिजाइन वाला आर्ट

कभी कभी हमारे पास ड्रेस से मैचिंग की नेल पॉलिश नहीं होती है, ऐसे में हम मल्टी कलर नेल आर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

नेलआर्ट

आप तस्वीर में दिखने वाला सेम आर्ट भी बना सकती हैं. आप चाहें तो हर नाखून में अलग अलग नेल पॉलिश भी लगा सकती हैं.

शाइनी ब्लैक हार्ट टिप्स

यह डिजाइन काफी सिंपल और सुंदर है, ब्लैक कलर सभी तरह के कपड़ों के साथ मैच होता है साथ ही अच्छा भी लगता है. यह डिजाइन आपके हाथ की खूबसूरती को ओर भी बढ़ा देगा.

स्पूकी हेलोवीन नेल आर्ट

यह बहुत ही प्यार नेल आर्ट है जो हाथ को सुंदर भी दिखाता है और क्रिएटिव भी है. यह इतना आसान है कि आप रोज या एक दो दिन छोड़ कर इसे अलग-अलग नेल पेंट से बना सकती हैं.

जिकजेक डिजाइन

इस नेल आर्ट को बनाना बेहद ही आसान है. अगर आप इसकी परफेक्ट शेप नहीं दे पा रही हैं तो आपको करना इतना है कि अपने नाखून पर एक नेल पेंट लगाएं.

परफेक्ट डिजाइन

इसके बाद फिर उसके सूखने के बाद आप ट्रांसपेरेंट सेलो टेप लगाएं और फिर दूसरा नेल पेंट लगाएं. इस तरह ट्रांसपेरेंट सेलो टेप की मदद से आप मनचाहा डिजाइन परफेक्ट तरीके से क्रिएट कर सकती हैं.

फ्री हैंड

फ्री हैंड डॉट के लिए आपका कोई भी मैट नेल पेंट के साथ मीडियम साइज के डॉट प्रिंट बना सकती हैं.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.