राजस्थान में कांग्रेस के ये दिग्गज लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव, इनमें हारे हुए विधायक भी

चुनाव

लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. पार्टियां प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू कर चुकी हैं.

कांग्रेस पार्टी

राजस्थान में इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सम्मानजनक हार मिली हैं. इसलिए पार्टी को लोकसभा चुनाव के लिए काफी उम्मीदें हैं.

दिग्गज चेहरे

इस बार के लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रदेश में दिग्गजों को उतार सकती है. इसमें विधानसभा चुनाव में हारे और जीते प्रत्याशियों पर दांव खेला जा सकता है.

गोविंद सिंह डोटासरा

ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बना सकती है. वो अपने गृह जिले सीकर से उम्मीदवार हो सकते हैं.

प्रताप सिंह खाचरियावास

गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास सिविल लाइंस से विधानसभा चुनाव हार गए. वो जयपुर शहर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

कर्नल सोनाराम चौधरी

बीते विधानसभा चुनाव में ही सोनाराम की कांग्रेस में वापसी हुई. गुढ़ामलानी से वो चुनाव हार गए. वो बाड़मेर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

वैभव गहलोत

पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत एक बार फिर जोधपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते है. पिछली बार वो गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने हार गए थे.

पिछला चुनाव

साल 2019 ले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 25 में से 25 सीटें जीती थीं. नागौर की सीट पर हनुमान बेनीवाल से गठबंधन था और उन्होंने जीत दर्ज कि. इस बार वो गठबंधन में नहीं हैं.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.