साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म जंजीर, अमिताभ के करियर में टर्निंग प्वाइंट बनकर आई और इसी फिल्म में अमिताभ और जया की जोड़ी भी बनी. इसी फिल्म के साल ही दोनों ने शादी कर ली थी.
लेकिन शादी से पहले अमिताभ ने जया के आगे शर्त रखते हुए जया से कहा था कि उन्हें ऐसी पत्नी नहीं चाहिए जो हर दिन बस काम ही करें.
अमिताभ और जया ने क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे.
अमिताभ ने जया के सामने शर्त रखी थी कि वह शादी के बाद कम काम करेंगी लेकिन हर दिन नहीं. एक्टर ने कहा, 'आप अपने प्रोजेक्ट्स चुनें और सही लोगों के साथ काम करें.'
शादी के बाद बिग बी फिल्मों में काम करते रहे और हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन गए.
वहीं जया बच्चन परिवार और बच्चों के साथ अधिक समय बिताने लगीं.
इस बारे में बात करते हुए बिग बी ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'जया के बारे में एक बात जो मुझे बहुत पसंद आई, वह यह है कि उन्होंने फिल्मों के बजाय घर को प्राथमिकता दी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जया बच्चन ने हाल ही में करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से फिल्मों में वापसी की है.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन सालों से हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. वे कईं कपल के लिए इंस्पिरेशन हैं.