इरफान खान आज हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन वो हमेशा अपनी एक्टिंग के लिए हमारी यादों में जीवित रहेंगे. आज हम आपको उन बेहतरीन फिल्मों में से 5 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं,जिन्होंने दर्शकों के दिलों में उनकी अमिट छाप छोड़ी है.
पान सिंह तोमर उनकी करियर की सबसे यादगार फिल्मों से एक हैं. इस फिल्म के लिए इरफान खान को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था.
इसमें इरफान ने एक एथलीट का किरदार निभाया था, जो बाद में बागी बन जाता है. 2012 में आई फिल्म को काफी पसंद किया गया था.
2007 में आई इस फिल्म में 6 कहानियां थी. इस फिल्म में इरफान ने शानदार प्रदर्शन किया था और इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए फिल्मफेयर से नवाजा गया था.
इस फिल्म में अन्य कलाकार भी नजर आए थे जैसे के के मेनन, कोंकणा सेन शर्मा और शिल्पा शेट्टी. फिल्म की कहानी आज भी फैंस के दिल में बस्ती है.
2003 में आई उनकी फिल्म हासिल में इरफान ने नेगेटिव किरदार निभाया था और उनके नेगेटिव किरदार को भी काफी पसंद किया गया था.
इस नेगेटिव किरदार के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
2013 में आई इरफान खान की फिल्म लंचबॉक्स को भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन फिल्म में इरफान खान की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था.
फिल्म इरफान के करियर की सबसे अहम फिल्मों में से है. इस फिल्म में निमरत कौर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, भारती आचरेकर भी नजर आए थे. अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी तो आप नेटफ्लिक्स पर इसे देख सकते हैं.