मेहंदी सेरेमनी पर ट्राई करें ये हेयरस्टाइल, बिना किसी झंझट आएगी क्लासी फोटोज

मेहंदी

शादी के हर फंक्शन में महिलाएं परफेक्ट दिखना चाहती हैं, लेकिन मेहंदी सेरेमनी में कंफर्ट का ज्यादा ध्यान रखता पड़ता है.

फोटोशूट

जहां एक ओर महिलाएं अपनी फोटो क्लिक्स को लेकर एक्साइटेड रहती हैं. वहीं, वह वो हर चीज अवॉइड करती हैं जिससे मेहंद खराब हो सके.

हेयरस्टाइल

मेहंदी फंक्शन के लिए हेयरस्टाइल सुंदर के साथ-साथ कंफर्टेबल भी होना चाहिए जिससे आपकी मेहंदी खराब ना हो.

पोनीटेल

अपने बालों को पीछे की ओर करके हाई या लो पोनीटेल बना सकती हैं. इसमें आप स्टोन लगाकर अपने बालों को खूबसूरत बनाएं.

बबल पोनीटेल

स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह के बबल पोनीटेल हेयरस्टाइल बना सकती हैं.

फिशटेल ब्रेड

अपने बालों को पीछे की ओर करके आप ऐसा फिशटेल ब्रेड बना सकती हैं. इससे आपके बाल चेहरे पर नहीं आएंगें और फंक्शन भी एन्जॉय कर पाएंगी.

मैसी बन

स्टाइलिश और एलिगेंट लुक के लिए आप अपने बालों का मैसी बन बना सकती हैं.

रोप ब्रेड

अगर आप डिफ्रेंट लुक पाना चाहती हैं तो आप इस तरह की रोप ब्रेड हेयरस्टाइल बना सकती हैं.

ध्यान रखें

आपके हाथों में मेहंदी लगी होगी जिसके लिए ध्यान रखें कि आप अपने बालों की फ्लिक्स ना निकालें और पीछे की ओर करके ही स्टाइल करें.