करवा चौथ के लिए परफेक्ट हैं जाह्नवी कपूर के ये सिंपल और स्टनिंग लुक, मुड़-मुड़कर देखेगी हर नजर

टिशू गोल्डन साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज का लुक आप भी कर सकती हैं. इसे साथ सटल शाइनी मेकअप रखे. इसके साथ सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल रखें.

पिंक साड़ी के साथ गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करें. इसके साथ चोकर नेकपीस और हाफ पिनअप हेयर स्टाइल रखें.

अपने लुक में हॉटनेस का तड़का लगाते हुए स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर सकते हैं. इसके साथ लो-वेस्ट साड़ी लुक आप और ग्लैमरस बनाएगा.

शुभ कार्यों में ब्लैक कलर पहनना अच्छा नहीं माना जाता. ऐसे में आप करवा चौथ पर इसी तरह की टील ग्रीन या रेड साड़ी कैरी कर सकती हैं.

खुद को क्लासी लुक देते हुए लाइट शेड की हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी कैरी कर सकते हैं. इसके साथ बालों का बन बनाएं और मिनिमम मेकअप करें.

आप किसी भी शेड के लहंगे को क्लासी स्टाइल में कैरी कर सकते हैं. इसके साथ बालों में फूल या गजरा सजाकर बन बनाएं.

आप चाहें तो अपने ब्राइडल लहंगे को भी एक डिफ्रेंट टच देते हुए स्टाइलिश ढंग से कैरी कर सकते हैं. इस पर आप सिंपल मेकअप रखें.

जाह्नवी की तरह आप भी हैवी गोल्डन साड़ी के साथ मिनिमम सटल मेकअप रखें. इसके साथ आप स्मोकी आई मेकअप रख सकते हैं.

अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो करवा चौथ पर इस तरह का लुक ट्राई कर सकती हैं. इसके लिए सटल बेस और ओपन हेयर स्टाइल रखें.

कुछ अलग दिखने के लिए आप रेट्रो लुक ट्राई कर सकते हैं. इसके साथ आपको सिंपल प्रिंटेड साड़ी और अपने हेयर स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करना है.

स्टाइलिश और बोल्ड दिखने के लिए पल्लू बनाकर कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर सकते हैं.

अगर आप अपने लुक में पंजाब की झलक चाहती हैं तो पटियाला सूट कैरी करें. इसके साथ आप परांदा लगाकर हेयर स्टाइल बनाएं और हैवी ईयररिंग पहनें