शादी हर लड़की के लिए सबसे स्पेशल दिन होता है. ठीक इसी तरह महिलाओं का ब्राइड लुक भी बहुत खास होता है.
महिलाएं अपने आउटफिट से लेकर ज्वेलरी चुनने पर बहुत खास ध्यान रखती हैं.
लेकिन क्या आप अपने ब्राइडल लुक के लिए माथा पट्टी और मांग टीके को लेकर परेशान हैं.
आप अपने माथे की शेप के अकॉर्डिंग पता लगा सकती हैं कि आपके लिए क्या बेस्ट रहेगा.
अगर आपका माथा छोटा है तो आपको मांग टीका लगाना चाहिए.
चौड़े माथे के साथ माथा पट्टी जचती है, इसलिए अगर आपका माथा चौड़ा है तो आप माथा पट्टी से ही अपने लुक को कंप्लीट करें.
शीशफूल सभी महिलाएं लगा सकती हैं इससे आपका लुक और भी खूबसूरत लगता है.
अगर आप रॉयल और राजस्थानी लुक चाहती हैं तो आप शीशफूल से ही अपना लुक कंप्लीट करें.
स्टाइलिश लुक के लिए आप डिजाइनर मांग टीका लगा सकती हैं.