भारतीय टीम के उम्दा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हमेशा ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं.
हार्दिक पांड्या सोने और हीरों से जड़ी घड़ियों के साथ साथ कई बेशकीमती चीजों के मालिक हैं.
हार्दिक की घड़ियों की कलेक्शन हीरों से जड़ी हुई पाटेक फिलिप नॉटिलस घड़ी शामिल है जिसकी कीमत लगभग 1.65 करोड़ है.
हार्दिक पांड्या की गाड़ियों की कलेक्शन में शामिल लैंबोर्गिनी ह्यूराकन इवो की कीमत 3.73 करोड़ है.
पांड्या की गाड़ियों की कलेक्शन में एक्स्ट्रा कस्टम क्रोम फिनिश मर्सिडीज G63 AMG भी शामिल है. इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है.
हार्दिक पांड्या की गाड़ियों की कलेक्शन में रेंज रोवर suv भी शामिल है जिसकी कीमत 2 से 3 करोड़ रुपये के बीच है.
हार्दिक की घड़ियों की कलेक्शन में 18k सोना, 36 ट्रपेज कट डायमंड और 243 एक्स्ट्रा डायमंड से जड़ी ऑयस्टर परपेचुअल डेटोना कॉस्मोग्राफ घड़ी भी शामिल है.
इसके अलावा हार्दिक पांड्या के पास गुजरात के वडोडरा में एक शानदार पेंटहाउस भी है.
इसके साथ ही हार्दिक पांड्या के पास वर्साचे के स्नीकर्स भी हैं. जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपये है.
हार्दिक पांड्या के पास वर्साचे का एक बाथरोब भी है.