हीरे और सोने की घड़ी से लेकर इन 8 एक्सपेंसिव चीजों के मालिक हैं हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या

भारतीय टीम के उम्दा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हमेशा ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं.

बेशकीमती चीज़ें

हार्दिक पांड्या सोने और हीरों से जड़ी घड़ियों के साथ साथ कई बेशकीमती चीजों के मालिक हैं.

Patek Philippe Nautilus

हार्दिक की घड़ियों की कलेक्शन हीरों से जड़ी हुई पाटेक फिलिप नॉटिलस घड़ी शामिल है जिसकी कीमत लगभग 1.65 करोड़ है.

Lamborghini Huracan Evo

हार्दिक पांड्या की गाड़ियों की कलेक्शन में शामिल लैंबोर्गिनी ह्यूराकन इवो की कीमत 3.73 करोड़ है.

Mercedes G63 AMG

पांड्या की गाड़ियों की कलेक्शन में एक्स्ट्रा कस्टम क्रोम फिनिश मर्सिडीज G63 AMG भी शामिल है. इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है.

Range Rover Vogue

हार्दिक पांड्या की गाड़ियों की कलेक्शन में रेंज रोवर suv भी शामिल है जिसकी कीमत 2 से 3 करोड़ रुपये के बीच है.

Oyster Perpetual Daytona Cosmograph

हार्दिक की घड़ियों की कलेक्शन में 18k सोना, 36 ट्रपेज कट डायमंड और 243 एक्स्ट्रा डायमंड से जड़ी ऑयस्टर परपेचुअल डेटोना कॉस्मोग्राफ घड़ी भी शामिल है.

पेंटहाउस

इसके अलावा हार्दिक पांड्या के पास गुजरात के वडोडरा में एक शानदार पेंटहाउस भी है.

Versace Sneakers

इसके साथ ही हार्दिक पांड्या के पास वर्साचे के स्नीकर्स भी हैं. जिसकी कीमत 1.5 लाख रुपये है.

Versace Bathrobe

हार्दिक पांड्या के पास वर्साचे का एक बाथरोब भी है.