कहीं आप भी तो नहीं ले आए बप्पा की गलत मूर्ति, स्थापना से पहले चेक कर लें ये 3 चीजें

7 सितंबर, 2024 शनिवार को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. पूरे देशभर के लोग इस मौके पर बप्पा की खूबसूरत और अलग-अलग तरह की मूर्तियां घर लाते हैं.

ऐसे में पिछले कुछ दिनों से ही गणेश उत्सव की काफी धूम देखने को मिल रही है. बाजारों में भी बप्पा की आकर्षक मूर्तियां मिलने लगी हैं.

माना जाता है कि गणपति बप्पा की पूरे विधि-विधान से पूजा करने से जीवन के सभी दुख और संकट दूर हो जाते हैं.

हालांकि, गणेश जी की मूर्ति घर लाने से पहले कुछ बातों का विशेषकर ध्यान रखना चाहिए. चलिए जानते हैं कैसी मूर्ति घर लेकर आएं.

मान्यता है कि गणेश जी की मूर्ति हमेशा ऐसी खरीदनी चाहिए जिसमें वह बैठे हुए हों. इसके अलावा उनकी सूंड बाईं ओर झुकी हुई होना शुभ रहता है.

इस बात पर भी ध्यान दें कि बप्पा की मूर्ति में उनकी सवारी मूषक तो अवश्य हो, साथ ही मोदक भी होना चाहिए.

गणपति जी की सिंदूरी रंग की मूर्ति को घर लाना सबसे उत्तम माना गया है. माना है कि बप्पा की ये मूर्ति आप में आत्मविश्वास को बढ़ाती है.

इसके अलावा अगर आप सफेद की सफेद रंग की मूर्ति घर ला रहे हैं तो इससे आपके परिवार में खुशहाली बनी रहती है.

Disclaimer:

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.