बेजान और रूखी त्वचा से हो गईं है परेशान, तो बस एक बार अपना लें ये ट्रिक, चेहरे पर आ जाएगा नूर

स्किन को सुंदर बनाएं

संतरा खाने के बाद लोग इसके छिलके को कूड़े में फेंक देते हैं, लेकिन अब इसका इस्तेमाल अपनी स्किन के सुंदर बनाने में कीजिए.

संतरे का छिलका

संतरे का छिलका स्किन के लिए बेहद असरदार होता है. इसके छिलके में भी कई ऐसे गुण पाए जाते हैं,जो त्वचा से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकते हैं.

चेहरे का ग्लो

संतरे के छिलके में विटामिन सी ,फोलेट, एंटीऑक्सीडेंट, पॉलीफेनॉल जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये सारे पोषक तत्व आपके चेहरे का ग्लो बढ़ाने में मदद कर सकते हैं

टोनर और स्क्रबर

संतरे के छिलके से अपनी स्किन केयर रूटीन के लिए आप टोनर और स्क्रबर बना सकते हैं. जिससे मुंहासे दाग धब्बे, पिगमेंटेशन, झुर्रियां सहित कई समस्याएं दूर हो सकती हैं.

पुदीने की पत्तियां

टोनर बनाने के लिए सबसे पहले कुछ छिलके को एक गिलास पानी में उबालें, जब ये हल्का उबलने लगे तो इसमें पुदीने की पत्तियां भी डाल दें.

गुलाब जल

लगभग 10 मिनट तक उबालने के बाद गैस बंद कर दें, अब इस पानी को ठंडा होने दें और फिर इसे छान लें, इसमें गुलाब जल और विटामिन ई ऑयल भी मिला लें.

टोनर

फिर इसे स्प्रे बोतल में भरकर रेफ्रिजरेट करें, जिसके बाद तैयार है आपका संतरे के छिलके से बना टोनर.

रोजाना करे इस्तेमाल

रात में सोने से पहले चेहरा वॉश करें और इसे स्प्रे करके सो जाएं. इसके रोजाना इस्तेमाल से आपके चेहरे पर जबरदस्त निखार आएगा, पिगमेंटेशन और दाग धब्बे दूर सकते हैं.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.