डायरिया

गंदगी और खराब खानपान के कारण अक्सर लोग डायरिया का शिकार बन जाते हैं.

डाइट

इसके चलते होने वाले दस्त को रोकने के लिए आप इन चीजों का सेवन कर सकते हैं.

केला

केले में मौजूद पोटेशियम आंत में गुड बैक्टीरिया को बढ़ाती है, जिससे डायरिया ठीक होता है.

दलिया

डायरिया में दलिया का सेवन करने से दस्त की समस्या से छुटकारा मिलता है.

दही

दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स दस्त का कारण बनने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं.

चावल

सफेद चावल में मौजूद फाइबर भी डायरिया में फायदेमंद माना जाता है. आप इसका पानी भी पी सकते हैं.

ब्रेड

ब्रेड को भी डायरिया की समस्या में लाभकारी माना जा सकता है. दस्त लगने पर आप इसे खा सकते हैं.

कॉर्न फ्लेक्स

कॉर्न फ्लेक्स में फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो डायरिया से राहत दिलवाता है.

पानी

डायरिया होने पर खूब पानी पीएं. दस्त में मलत्याग करने के बाद पानी पीने से डिहाइड्रेशन नहीं होता और शरीर से टॉक्सिंस निकलते हैं.

नारियल पानी

डायरिया के कारण शरीर में इलेक्‍ट्रोलाइट की कमी हो जाती है. ऐसे में नारियल पानी फायदेमंद होता है.

Disclaimer:

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.