20 रुपये के गमले में उगा लें महंगा मसाला, बाजार में नहीं बालकनी में मिलेगी हरी इलायची

इलायची

इलायची का इस्तेमाल घरों में मसाले के तौर पर किया जाता है.

महंगा

इलायची बेहद मंहगा मसाला है, ऐसे में आप इसे घर पर भी उगा सकते हैं.

कैसे उगाएं

आइए जानते हैं घर पर इलायची का पौधा उगाने का सबसे सरल तरीका.

मिट्टी

पौधा उगाने के लिए सबसे पहले मिट्टी तैयार करें. गमला लेकर उसमें मिट्टी और खाद डालकर मिट्टी तैयार कर लें.

बीज तैयार

मिट्टी तैयार करने के बाद बीज तैयार करें. बीज तैयार करने के लिए आप इलायची के बीजों को निकालकर पानी में भिगो दें.

बीज डालें

तैयार मिट्टी में बीज डाल दें. बीज को मिट्टी में 1 इंच अंदर दबा दें.

पानी

इलायची के पौधे के लिए ना ज्यादा पानी चाहिए और ना ही कम पानी. मिट्टी में केवल हल्की नमी बनी रहें.

धूप

गमले को धूप वाली जगह पर रखें.

40 में पौधा

40 दिनों के बाद इलायची का पौधा उग जाएगा.