गमले में इस तरह उगाएं हरा धनिया, सालभर चटनी का काम फ्री में हो जाएगा

हरा धनिया

हरा धनिया अब सब्जी के साथ फ्री में मिलना बंद हो गया है, अब हरा धनिया खरीदकर ही लाना पड़ता है.

बारिश का मौसम

बारिश के मौसम में हरा धनिया मार्केट में आना कम हो जाता है. इसी वजह से हरे धनिया महंगा हो जाता है.

चटनी

धनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल चटनी बनाने के लिए किया जाता है.

घर पर उगा लें

आप घर पर आसानी से उगा सकते हैं. धनिया के पौधे को उगाने का सबसे सही समय अक्टूबर से नबंवर के बीच का होता है.

बीज

धनिया उगाने के लिए सबसे पहले बीज लाएं. आपको कृषि बीच भंडार से बीच आसानी से मिल जाएंगे.

मिट्टी

अब गमले की मिट्टी तैयार करें. मिट्टी और जैविक खाद मिला लें. इसके बाद इसमें कोको पीट, गोबर मिला दें.

बीच छिड़क दें

गमले में मिट्टी तैयार होने के बाद धनिया के बीज छिड़क दें. बीज डालने के बाद मिट्टी की परत डाल दें. उसके बाद इस पर हल्के पानी का छिड़काव करें.

10 से 15

10 से 15 दिन में बीच अंकुरित हो जाएंगे. 30 से 40 दिनों में धनिया का पौधा तैयार हो जाएगा. आप उसे तोड़कर खाने में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.