इस सूप से पिघल जाएगी शरीर की चर्बी, जानें रेसिपी

लौकी का सूप

लौकी का सूप सेहत के लिए फायदेमंद होता है.

इम्यून सिस्टम

डायटीशियन शिखा अग्रवाल शर्मा के अनुसार लौकी का सूप पीने से इम्यून सिस्टम मजबूत बना रहता है. साथ ही दिल के लिए अच्छा होता है.

कैसे बनाएं सूप

सूप बनाने के लिए लौकी, घी, जीरा, काली मिर्च, हरा धनिया, लाल मिर्च पाउडर, नमक लें.

स्टेप

लौकी का सूप बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को अच्छे से छिलकर धो लें. इसके बाद इसे बारीक काट लें.

स्टेप 02

अब एक पैन में घी डालें. घी गर्म होने पर जीरा डाल लें.

स्टेप 03

जीरा डालने के बाद पैन में कटी हुई लौकी डाले और धीमी आंच पर इसे भूनें.

स्टेप 04

3 से 4 मिनट लौकी को पकाने के बाद इसमें नमक और मैश किया हुआ अदरक डालें.

स्टेप 05

इस इसमें काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालकर लौकी को ढक दें.

स्टेप 06

आप लौकी के टुकड़े को करछी की मदद से मैश कर लें. इसके बाद हरा धनिया डालकर इसे गार्निश करें.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.