शौर्य की प्रशंसा

हीन मूल की ओर देख जग गलत कहे या ठीक, वीर खींच कर ही रहते हैं इतिहासों में लीक.

शौर्य की प्रशंसा

तेजस्वी सम्मान खोजते नहीं गोत्र बतला के, पाते हैं जग में प्रशस्ति अपना करतब दिखला के.

भगवान कृष्ण का संदेश

अमरत्व फूलता है मुझमे, संसार झूलता है मुझमें.

मनुष्य के व्यवहार पर संदेश

जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है.

भगवान कृष्ण की चेतावनी

हो न्याय अगर तो आधा दो और उसमें यदि बाधा हो तो दे दो केवल पांच ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम.

वक्त बदलता रहता है

सौभाग्य न सबदिन सोता है, देखो आगे क्या होता है.