अंजीर एक ड्राई फ्रूट है. इसका सेवन करने से हेल्थ को कई फायदे मिलते हैं.
पॉलीनेशन में ततैया की भूमिका काफी बड़ी होती है. अंजीर को फल बनाने में ततैया की बड़ी भूमिका होती है.
ततैया फल के अंदर प्रवेश करता है, इस क्रिया को पॉलीनेशन कहते हैं. अंजीर के फूल में घुसते हैं.
मादा ततैया अंडा देते हैं. नर फूल में मादा ततैया अंडा देती है.
ततैया फल से बाहर निकल नहीं पाते हैं वह फल के अंदर ही मर जाते हैं.
फल में मौजूद एंजाइन ततैया शरीर को घोलकर फल का हिस्सा बन जाता है.
बता दें कि हर अंजीर में ततैया नहीं होती है.
इसी वजह से कुछ लोग अंजीर को नॉनवेज मानते हैं. पॉलीनेशन प्रक्रिया की वजह से इसे मांसाहारी माना जाता है.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.