इस करवाचौथ अपने फेस शेप के अकॉर्डिंग सजाएं माथे पर बिंदी, हर कोई करता रह जाएगा तारीफ

करवाचौथ

सुहागिन स्त्रियों के लिए करवाचौथ का त्योहार बहुत महत्त्व रखता है. इस दिन स्त्रियां पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत करती हैं.

बिंदी

करवाचौथ पर महिलाएं शाम के समय 16 श्रृंगार कर तैयार होती हैं. वह इस श्रृंगार में बिंदी बहुत महत्व रहती हैं. आप हम आपको बताएंगे कि अपने चेहरे के हिसाब से कैसे बिंदी चुने.

फेस कट के लिए

ये कुछ बिंदी के डिजाइन्स हैं जिन्हें आप अपने फेस कट के हिसाब से भी चुन सकती हैं.

गोल चेहरे के लिए

गोल चेहरे के लिए छोटी वर्टिकल बिंदी सबसे बेस्ट होती है. गोल बिंदी के बहुत सारे डिजाइन मार्केट में आपको आसानी से मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपनी पसंद से चुन सकती हैं.

चौकोर चेहरे के लिए

आपका चेहरा अगर चौकोर शेप में है तो बड़ी बिंदिया बेस्ट होती है. आप स्टोन की बिंदिया या हाफ मून डिजाइन वाली बिंदी भी लगा सकती हैं.

ओवल चेहरे के लिए

अगर आपका ओवल शेप यानी कि अंडाकार फेस शेप है तो आप पर सबसे लकी मानें जाते हैं, आप पर हर तरह की बिंदी जचेगी. अपने आउटफिट के हिसाब से कोई भी बिंदी लगा सकती हैं.

हार्ट शेप फेस

अगर आपका हार्ट शेप फेस है तो आप अपने लिए छोटी और सिंपल बिंदी चुनें, जिससे आपका फेस खिल उठेगा.

टिप्स

गोल शेप वाले बड़ी गोल बिंदी लगाने से बचे इससे आपका चेहरा और गोल ही लगने लगेगा.

ध्यान रखें

करवाचौथ के लिए सिंपल बिंदियों को अवॉइड करें और अपने फेस शेप के अनुसार डिजाइनर बिंदी का चुनाव करें.