नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (TIA) पर बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.
आंकड़ों की जानकारी के मुताबिक साल 2000 से अब तक देखें तो हर दो साल में नेपाल में एक विमान हादसे का शिकार होता है. आइए जानते हैं नेपाल में कब कब विमान हादसे का शिकार हुआ.
पश्चिमी नेपाल में ट्विन ओटर यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. इस हादसे में 25 लोगों की जान गई थी.
साल 2002 में एक विमान पहाड़ से टकराया था. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई थी.
नेपाल माउंट एवरेस्ट में एक विमान टकराया था. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई थी.
ट्विन ओटर यात्री विमान हादसे का शिकार हुआ था. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई थी.
पूर्वोत्तर नेपाल के दूरदराज के पहाड़ों में एक छोटा निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 18 लोग मारे गए.
नेपाल में खराब मौसम में छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 14 लोगों की मौत हो गई थी.
काठमांडू में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें 19 लोगों की मौत हुई थी.
खराब मौसम में दुर्घटनाग्रस्त हुए एक छोटे विमान में सवार सभी 18 लोगों की मौत हो गई.
खराब मौसम में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें 23 लोगों की मौत हुई थी.
नेपाल की राजधानी के पहाड़ी हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. इस हादसे में 51 लोगों की मौत हुई थी.
पूर्वी नेपाल में खराब मौसम में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पर्यटन मंत्री सहित सभी सात लोगों की मौत हो गई.
पोखरा से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद डीएचसी-6-300 ट्विन ओटर विमान हादसे का शिकार हो गया था. इस हादसे में भी 22 लोगों की मौत हुई थी.
नेपाल की यति एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 68 लोगों की जान गई थी.