हज का महीना चल रहा है. हज की यात्रा सभी मुसलमानों के लिए बेहद पवित्र माना जाता है.
सऊदी अरब के पाक शहर मक्का में धुल हिज्ज के महीने में हज की यात्रा की जाती है.
मुसलमान हज के दौरान केवल सफेद कपड़े पहनते हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे क्या कारण है.
हज की यात्रा में सफेद कपड़े पहनने के नियम को इहराम के नाम से जानते हैं. यह हज यात्रा की एक शर्त है.
मक्का जाने के बाद इहराम पहनना होता है जिसे शुद्धता, सामान, समर्पण का प्रतीक माना जाता है.
गुनाहों और गलतियों से दूर होते हैं, मुफ्ती साहब के मुताबिक सफेद कपड़े पहनने का अर्थ होता है आप खुदा से रूबरू होने के लिए तैयार है.
हज के दौरान केवल पुरुष के लिए ही सफेद कपड़े पहनने का नियम होता है. महिलाएं किसी भी रंग का ढीला कपड़ पहन सकती हैं.
हज की यात्रा पहली बार साल 628 में पैगंबर मोहम्मद साहब ने अपने अनुयायियों के साथ यात्रा शुरू की थी.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.