भारत की कौन-सी प्रसिद्ध नदी उल्टी बहती है, कहते हैं रिफ्ट वैली

नर्मदा नदी

भारत की पांच सबसे बड़ी नदियों में से एक गुजरात से बहने वाली नर्मदा नदी अपने बहाव के लिए विश्व प्रसिद्ध है.

खंभात की खाड़ी

यह भारत के मुंबई, मध्य प्रदेश, गुजरात से बहते हुए पश्चिम में खंभात की खाड़ी में मिलती है.

उद्गम स्थल

नर्मदा नदी उद्गम स्थल से समुद्र तक की दूरी 815 मील (लंबाई 1312 किमी) तक फैला हुई है.

उल्टी दिशा

भारत के पश्चिम में स्थित नर्मदा नदी देश की एकमात्र ऐसी नदी है जो उल्टी दिशा में बहती है

गुजरात और मध्य प्रदेश

भारत के गुजरात और मध्य प्रदेश राज्य में नर्मदा नदी स्थित है .

अमरकंटक

अमरकंटक के चोटी से निकलकर से बहती हुई पश्चिम के अरब सागर में मिलती है.

धार्मिक मान्यता

धार्मिक मान्यता है कि नर्मदा के होने वाले पति किसी और को पसंद करते थे .

कुंवारी नदी

जिस कारण शादी के मंडप को छोड़कर उल्टी दिशा में वापस चली गई. इसलिए नर्मदा नदी को कुंवारी नदी भी कहा जाता है.

वैज्ञानिक कारण

इसका वैज्ञानिक कहता है कि ढलान विपरीत दिशा में होने के कारण यह उल्टी बहती है. विपरीत बहने को रिफ्ट वैली भी कहा जाता है.

रेवा

नर्मदा को रेवा भी कहा जाता है.मध्य प्रदेश का रीवा शहर इसी के नाम पर पड़ा है.