भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी के कितने बच्चे थे और उनके नाम क्या हैं?

भगवान श्रीकृष्ण की 16 हजार 108 पत्नियां थीं. इनमें 8 पटरानियां थीं, जिनसे स्‍वयं भगवान ने शादी की थी. भगवान की पहली पत्नी रुक्मिणी थीं.

रुक्मिणी देवी लक्ष्‍मी का अवतार हैं. वह विदर्भ के राजा भीष्मक की पुत्री थीं. रुक्मिणी ने श्रीकृष्ण से शादी करने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद भगवान ने रुक्मिणी का हरण कर प्रेम विवाह किया था.

लेकिन भगवान की पत्नियों के बारे में आपने खूब सुना होगा, लेकिन उनके बच्चों को जानते हैं आप?

भगवान की पटरानियों में रुक्मिणी के अलावा जाम्बवन्ती, सत्यभामा, कालिन्दी, मित्रबिन्दा, सत्या, भद्रा और लक्ष्मणा हैं. इन सभी से भगवान के 10-10 बच्चे थे.

श्रीकृष्ण और रुक्मिणी के बच्चों के नाम

भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी के 10 बच्चे थे, जिनके नाम प्रद्युम्न, चारुदेष्ण, सुदेष्ण, चारुदेह, सुचारू, चरुगुप्त, भद्रचारू, चारुचंद्र, विचारू और चारू थे.

बताया जाता है कि महाभारत युद्ध के पश्चात्य भगवान 35 सालों तक इस भूमि पर रहे और द्वारिका में अपनी आठ पत्नियों के साथ समय व्यतीत किया.