नखरे दिखाने वाले चट कर देंगे थाली, एकबार जरूर बनाएं आलू का अचार

आलू का अचार

आजतक आपने आलू की बहुत सारी रेसिपी देखी होगी, लेकिन क्या आपने कभी आलू का अचार खाया है. अगर नहीं ट्राई किया तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका क्या है?

बेहद स्वादिष्ट

आलू का अचार का स्वाद एक बार मुंह लग गया तो बच्चे-बुढ़े सभी मांग-मांग कर खाएंगे.

सामग्री

इसे बनाने के लिए आपको निम्म सामग्री चाहिए- उबले आलू 500-ग्राम, लाल मिर्च, हल्दी पाउडर आधा चम्मच, धनिया पाउडर 1चम्मच, गरम मसाला आधा चम्मच, प्याज एक बारीक कटा, अदरक कद्दूकस 1 इंच, हरी मिर्च 2-3 , हींग एक चुटकी, जीरा 1 चम्मच, राई आधा चम्मच, सरसों तेल 3-4 चम्मच, नींबू रस 2 चम्मच.

अचार बनाने की पहली विधि

अचार बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक पैन में तेल डालना है.

तड़का फ्राई करना

जब तेल गर्म हो जाए तो हींग, जीरा और राई डालकर हल्का ब्राउन होने पर कटा प्याज और हरी मिर्च डालकर सुनहरा होने तक भून लें.

सभी पाउडर का मिश्रण

इसके बाद अदरक, लाल मिर्च, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, और गरम मसाला डालकर सबको अच्छी तरह मिक्स कर लें.

मिश्रण में आलू और नींबू रस

अब इस मिश्रण में उबले आलू, नमक और नींबू रस को डालकर अच्छी तरह मिला लीजिए.

4 से 5 मिनट तक पकाएं

इसे धीमी आंच पर 4-5 मिनट तक पकाएं, जिससे सभी मसाले अच्छे तरीके से मिल जाएं.

तैयार है आलू का स्वादिष्ट अचार

जब सब मिश्रण अच्छे से मिल जाए तब गैस बंद करके अचार को ठंडा होने दें, फिर इसके बाद किसी बंद डिब्बे में भरकर स्टोर कर लें.

Disclaimer:

यहां दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.