आपने कई लोगों को देखा होगा कि वे कहते हैं कि उनके पास पैसा नहीं आता या आता है तो रुकता नहीं. लेकिन ऐसा क्यों?
आचार्य श्री पुण्डरीक जी महाराज ने एक कथा के दौरान बताया कि कुछ तरह के लोगों से लक्ष्मी जी नाराज रहती हैं.
पुण्डरीक गोस्वामी जी ने ऐसे लोगों के बारे में बताया है, जिनके घर लक्ष्मी जी नहीं रहतीं. अब गौर करने वाली बात है, जब लक्ष्मी जी ही किसी के पास नहीं होंगी तो वह शख्स खुद को कंगाल महसूस तो करेगा ही.
अब जानते हैं कि किन लोगों पर लक्ष्मी जी कृपा नहीं करतीं.
महाराज जी ने बताया कि एक तो सवेरे सवेरे नहीं उठने वाले से लक्ष्मी जी नाराज रहती हैं और अपनी कृपा नहीं बरसातीं.
पुण्डरीक जी ने बताया कि दूसरा नहीं नहाने वाले से भी लक्ष्मी जी दूर रहती हैं.
और तीसरा अपने दांतों को गंदा रखने वाले शख्स से भी लक्ष्मी से दूर रहती हैं.
पुण्डरीक जी महाराज ने कहा कि लक्ष्मी जी कहती हैं कि ये तीनों काम अगर खुद नारायण भगवान भी करें तो वे उनका भी त्याग कर देंगी.