आस्ट्रेलिया में आज भी बेहद खतरनाक जानवर पाये जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है, ऑस्ट्रेलिया में इंसानों से पूर्व कितने खतरनाक जानवर थे.
क्विनकाना फोर्टिरोस्ट्रम एक प्रकार का मगरमच्छ. यह पानी में नहीं, बल्कि जमीन पर घोड़े की तरह दौड़ लगाने में भी माहिर था.
क्विनकाना के जीवाश्मों से पता चलता है कि इसकी टांगे बेहद लंबी और मजबूत थीं. इनके पास गायअ उर भैंस की तरह खुर होते थे. ये 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते थे.
मेगालानिया, जिसे कोमोडो ड्रैगन कहते हैं. पृथ्वी पर रेंगने वाली सबसे बड़ी 25 फिट की छिपकली थी.
इस छिपकली के पंजे काफी चौड़े और इनके नाखून बिल्लियों की तरह हुआ करते थे. इनका वजन 2000 किग्रा तक होता था.
डिप्रोटोडोन बड़े जबड़े वाला एक शाकाहारी जीव है. यह एक झटके में पेड़ों को उखाड़ फेंकता था.
पानी की तलाश में आने वाले दूसरे जानवरों को ये मौत के घाट उतार देते थे, क्योंकि इनको अपने इलाके में किसी की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं थी.
थाइलेकोलियो इसे मार्सुपियल शेर कहा जाता था. ये दिखने में बिल्ली की तरह होता था, लेकिन इसका वजन टाइगर जितना होता था.
इसके पास नेवलों की तरह खूंखार पंजे थे, जिसकी मदद से शिकार के लिए पेड़ पर चढ़ जाते थे. यह शेरों की तरह झपटकर शिकार करने में माहिर थे.
गिनयोर्नस पक्षी यह शुतुरमुर्ग की तरह उड़ नहीं सकते थे, लेकिन इनका आकार काफी बड़ा था. इनके पास चाकू की तरह धारदार नाखून थे.
इस पक्षी के चोंच बाच की तरह नुकीले थे. गिनयोर्नस लगभग 10 फीट का था और अपने मजबूत पैरों से काफी तेज दौड़ता था.
यहां दी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता.