हिंदी के ये 7 शब्द तो धुरंधर भी नहीं लिख पाते, महारथियों को भी याद आ जाती है नानी

कठिन शब्द

हिंदी भाषा में कई ऐसे कठिन शब्द हैं, जिन्हें हर कोई नहीं लिख पाता. आइए, पढ़ते हैं 7 कठिन शब्द.

अक्षुण्ण

अक्षुण्ण शब्द का अर्थ होता है जिसके टुकड़े करना संभव ना हो.

यत्किंचित

यत्किंचित लिखना हर किसी के बस की बात नहीं है. इस शब्द का अर्थ होता है थोड़ा-बहुत.

प्रगल्भ

प्रगल्भ लिखना भी चुनौती से कम नहीं है. इसका मतलब है चतुर या होशियार.

वात्याचक्र

वात्याचक्र लिखने में भी कई लोग फंस जाते हैं. इस शब्द का अर्थ होता है भंवर.

निर्निमेष

निर्निमेष भी हिंदी भाषा के कठिन शब्दों में से एक है. इसका अर्थ है बिना पलक झपकाए हुए देखते रहना.

कृतघ्न

कृतघ्न में भी लोग लिखते वक्त गलती कर देते हैं. इसका अर्थ है उपकार ना मानने वाला.

श्लाघ्य

श्लाघ्य लिखना भी बहुत हार्ड है. इस शब्द का अर्थ होता है प्रशंसनीय.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता.