बीजिंग को पछाड़कर भारत की ये सिटी बनी 'एशिया के अरबपतियों का शहर'

2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई 'एशिया की अरबपति राजधानी' के रूप में उभरी है, जहां चीन की राजधानी बीजिंग से भी अधिक अरबपति हैं.

मुंबई में अरबपतियों की संख्या में 58 की वृद्धि हुई, जिससे सूची में अरबपतियों की संख्या 386 हो गई. मुंबई सूची में 25% अरबपतियों का घर है. मुंबई न केवल एशिया की अरबपतियों की राजधानी है बल्कि हुरुन इंडिया रिच लिस्टर्स के लिए पसंदीदा शहर भी है.

एशिया की अरबपतियों की राजधानी अब मुंबई बन गई है, जिसने बीजिंग को पीछे छोड़ दिया है.

रहने के लिए अन्य टॉप शहरों में मुंबई के बाद दिल्ली का स्थान है, जिसमें 18 नए अरबपति शामिल हुए हैं. दिल्ली में अब अमीर लोगों की सूची 217 तक पहुंच गई है.

दिल्ली के बाद हैदराबाद और फिर बेंगलुरु का नंबर आता है. हैदराबाद में 17 नए अरबपतियों की वृद्धि के साथ कुल संख्या 104 हो गई, जबकि 100 धनी व्यक्तियों के साथ बेंगलुरू चौथे स्थान पर है.

टॉप 10 में शामिल अन्य शहरों में चेन्नई (82), कोलकाता (69), अहमदाबाद (67), पुणे (53), सूरत (28) और गुरुग्राम (23) शामिल हैं.