इस मूलांक के बच्चों का साथ देता है भाग्य, बड़े होकर बनते हैं सरकारी अफसर

अंक ज्योतिष में मूलांक का काफी महत्व होता है. ऐसा मना जाता है कि मूलांक के किसी का भी व्यक्तित्व पता लग जाता है.

मूलांक 3

आज हम आपको मूलांक 3 वाले लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि उनका स्वभाव कैसा होता है.

तारीख

जिनका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 3 होता है.

समझदार

मूलांक 3 वाले बच्चे जिद्दी नहीं होते हैं, ये बचपन से ही समझदार होते हैं. चीजों को समझने की ललक होती है.

औसत

मूलांक 3 वाले बच्चे पढ़ाई में औसत होते हैं. हालांकि, इनकी विशेषता है कि ये एक बार जो चीज देख लेते हैं, वो भूलते नहीं.

सरकारी अफसर

मूलांक 3 वालों की खास बात ये है कि पढ़ाई में औसत होने के बावजूद भी ये बड़े सरकारी अफसर बनते हैं.

प्रतिष्ठा

मूलांक 3 वाले बच्चे अपने माता-पिटा की समाज में प्रतिष्ठा बढ़ाते हैं, उनके मान-सम्मान को बरकरार रखते हैं.

माइंड गेम्स

मूलांक 3 वाले बच्चे खेल के शौकीन नहीं होते हैं. ये माइंड गेम्स खेलना अधिक पसंद करते हैं.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.