ODI वर्ल्ड कप 2023 : इन 7 खिलाड़ियों का हो सकता है ये आखिरी वंडे वर्ल्ड कप, जानें इनके नाम

ODI वर्ल्ड कप 2023

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होने वाला है. डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड इस साल होने वाले वर्ल्ड कप की शुरुआत न्यूजीलैंड के विरुद्ध 5 अक्टूबर से करेगी. तो आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिनके लिए ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है.

जो रूट, इंग्लैंड

इंग्लैंड के जो रूट 2019 में अपनी टीम की जीत में अभिन्न भूमिका निभाने के बावजूद अब सफेद गेंद क्रिकेट में स्वचालित स्टार्टर नहीं हैं।

डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि 2024 टी 20 वर्ल्ड कप के बाद वो रिटायरमेंट ले लेंगे. डेविड वार्नर का वंडे वर्ल्ड कप रिकॉर्ड : रन - 992, इनिंग्स - 18, एवरेज - 62

स्टीव स्मिथ

स्मिथ की बात करें तो वो इस सदी के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की सूची में श्रेष्ठ पर आते हैं. 34 वर्षीय स्मिथ का ये आखिरी वर्ल्ड कप माना जा रहा है. वंडे वर्ल्ड कप रिकॉर्ड : रन - 834, इनिंग्स - 20, एवरेज - 46.33

केन विलियमसन

कीवी कप्तान केन विलियमसन चोट से रिकवर होने के बाद न सिर्फ न्यूजीलैंड टीम में शामिल हो चुके हैं बल्कि टीम की कप्तानी भी करने को तैयार हैं.ऐसा माना जा रहा है की उनका यह आखिरी वंडे वर्ल्ड कप हो सकता है जिसे वो जीतने की पूरी कोशिश करेंगे . वंडे वर्ल्ड कप रिकॉर्ड : रन - 758, इनिंग्स - 16, एवरेज - 54.14

शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन बांग्लादेश के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं. 36 वर्षीय ऑल राउंडर जो की बल्ले और गेंद दोनों से ही अपना कमाल दिखा चुके हैं, 2023 वर्ल्ड कप उनका पांचवा और आखिरी वंडे वर्ल्ड कप माना जा रहा है. वंडे वर्ल्ड कप रिकॉर्ड : रन - 1146, इनिंग्स - 29, एवरेज - 45.84

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले दो ICC खिताबों (2015 वंडे वर्ल्ड कप, 2021 टी 20 वर्ल्ड कप) में शानदार प्रदर्शन किया था. 2023 वर्ल्ड कप के दौरान वो 35 साल के हो जाएंगे जिसकी वजह से ऐसा माना जा रहा है कि ये उनका आखिरी वंडे वर्ल्ड कप होगा. वंडे वर्ल्ड कप रिकॉर्ड : रन - 501, इनिंग्स - 16, एवरेज - 38.53

डेविड मिलर

डेविड मिलर इस बार साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर के लिए एक शानदार खिलाड़ी के रूप में देखें जा रहे हैं. साउथ अफ्रीका की टीम इस बार के वंडे वर्ल्ड कप में उनसे काफी उम्मीदें लगाई बैठी है. वंडे वर्ल्ड कप रिकॉर्ड : रन - 460, इनिंग्स - 11, एवरेज - 51.11

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.