22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है. इस दिन पूजा-पाठ करने से सारे दुख दूर होते हैं.
महादेव की विधिवत पूजा करने से वह जल्द ही इंसान की इच्छा पूरी करती है. इंसान को दुख-दर्द और पाप से मुक्ति मिल जाती है.
पहले सोमवार के दिन भोलेनाथ को जलाभिषेक, रुद्राभिषेक करने के साथ-साथ कई चीजें अर्पित की जाती है. इन्हीं में से एक चावल भी है.
माना जाता है कि भगवान शिव को अक्षत यानी चावल चढ़ाने से वह जल्दी प्रसन्न होते हैं.
सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाएं. इसके बाद फूल, बेलपत्र और चंदन लगाएं. अब 108 चावल के दाने लेकर शिवलिंग पर अर्पित करें.
शिवलिंग पर टूटे हुए चावल के दाने नहीं अर्पित करने चाहिए. ऐसे में आप 108 चावल के साबुत दाने चढ़ाएं.
माना जाता है कि साबुत कच्चे चावल के दाने देवी-देवताओं को बहुत पंसद होते हैं. चावल के दाने चढ़ाने से आर्थिक लाभ मिलता है.
शिवलिंग पर चावल चढ़ाने से माना जाता है कि बुरे दिन खत्म होते हैं और अच्छे दिन का आरंभ होता है. घर में धन की वर्षा भी होती है.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.